हार्दिक पांड्या से आगे निकले वेंकटेश अय्यर, जानिए कैसे

भारत ने वेस्टइंडीज का वनडे सीरीज के बाद टी20 में भी सूपड़ा साफ करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में इंग्लैंड को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

पूरी सीरीज के दौरान कई नए चहरे सामने आए है जो आगामी ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकते हैं। इनमें से एक आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले वेंकटेश अय्यर भी हैं।

वेंकटेश ने इस सीरीज में फीनिशर को रोल अदा करते हुए 92 की औसत से तीन मौचों में 92 रन बनाए। इस युवा प्रतिभा को देखते हुए भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने कह दिया कि वेंकटेश टी20 वर्ल्ड कप 2022 की रेस में हार्दिक पांड्या से आगे निकल चुके हैं।