उत्तराखंड : श्रमिकों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए चलेगा ये, जाने पूरी खबर

श्रम विभाग उत्तराखंड ने समस्त कारखानों के प्रबंधकों को अपने यहां कार्यरत श्रमिकों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। कारखानों में दुर्घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है।

श्रमिकों को इसकी जानकारी देने के लिए सेमीनार गोष्ठी आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। कारखाना परिसर में सुरक्षा बैनर लिखे पोस्टर, बैनर आदि लगाकर श्रमिकों को सुरक्षा के उपायों की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

मुख्य कारखाना निरीक्षक व श्रमायुक्त उत्तराखण्ड संजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत समस्त कारखाना प्रबंधकों को कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।