उत्तराखंड : तय हुआ हेली सेवा का किराया, देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए…

उड़ान योजना के तहत प्रस्तावित देहरादून-हल्द्वानी-पंतनगर-पिथौरागढ़ हेली सेवा का किराया तय हो गया है। देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए प्रति सीट यात्रियों को आठ हजार रुपए किराया चुकाना होगा।

उक्त सेवा सात अक्तूबर से शुरू हो सकती है। पिथौरागढ़ के लिए पवनहंस द्वारा शुरू करने की तैयारी है। हेली सेवा दून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हल्द्वानी, पंतनगर, पिथौरागढ़ के बीच चलेगी। गौचर, श्रीनगर के लिए भी सीधी सेवा : सात अक्तूबर से ही देहरादून के सहस्रधारा हैलीपैड से गौचर और श्रीनगर के लिए भी सीधी हेली सेवा शुरू होने जा रही है। अभी इस रूट पर चलने वाली हेली सेवा जौलीग्रांट एयरपोर्ट से शुरू होकर, टिहरी होते हुए श्रीनगर और गौचर तक जाती है।

पिथौरागढ़ से
हल्द्वानी 4625
पंतनगर 4625
देहरादून 8000
देहरादून से हल्द्वानी 5683
(किराया प्रति सीट एक तरफ)

सभी उड़ान सेवाएं सात अक्तूबर से शुरू करने की तैयारी है। पिथौरागढ़ के लिए विमान सेवा शुरू किए जाने की प्रक्रिया केंद्र के स्तर पर चल रही है। श्रीनगर और गौचर के लिए डायरेक्ट हेली सेवा जौलीग्रांट के बजाय, सहस्रधारा से चलेगी। जबकि कनेक्टिंग सेवा भी जारी रहेगी।