उत्तराखंड: भाजपा और कांग्रेस में छिड़ी सियासी जंग, बेरोजगारी को लेकर…

में से सरकार ने चार साल में 10268 को रोजगार दिया। 2018-19 में 5678, 2019-20 में 2709, 2020-21 में 1873 लोगों को रोजगार मिला। मौजूदा वर्ष में आठ पंजीकृत उम्मीदवारों को रोजगार मिला।

 


उनकी यह चिंता इसलिए है क्योंकि पिछले चार सालों में सरकार पंजीकृत बेरोजगारों में से महज दो प्रतिशत को ही नौकरी मिल पाई है। कांग्रेस अक्तूबर 2020 में 22.3 प्रतिशत बेरोजगारी दर के जरिये सरकार को रोजगार के मोर्चे पर नाकाम बताने की कोशिश कर रही है। जबकि प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा का कहना है कि पिछले दो साल में बेरोजगारी दर घटकर 6.2 फीसदी रह गई है।

उत्तराखंड में बेरोजगारी की दर के आंकड़ों को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी जंग छिड़ी है। कांग्रेस पिछले दो महीनों में बढ़ी बेरोजगारी दर में बढ़ोतरी के आंकड़ों को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाने साध रही है। जवाब में सत्तारूढ़ भाजपा भी बेरोजगारी दर के दो साल के आंकड़ों के अंतर के जरिये यह बताने का जतन कर रही है कि प्रदेश में बेरोजगारी कम हुई है। पक्ष और विपक्ष की इस सियासी जंग के बीच रोजगार दफ्तरों में पंजीकरण कराने वाले उत्तराखंड के 4,72804 बेरोजगार नौकरी ढूंढ रहे हैं।