उत्तराखंड : पेड़ों को बचाने के लिए सड़क पर उतरे लोग, जमकर कर रहे विरोध

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में विकास योजनाओं के लिए हजारों पेड़ काटने के विरोध में लोगों ने पैदल मार्च निकाला। सरकार से पेड़ काटने से पहले तीन गुना पेड़ लगाने की मांग की।

सहस्रधारा रोड चौड़ीकरण में पेड़ काटने के विरोध में पैदल यात्रा और विरोध प्रदर्शन की अगुवाई सामाजिक कार्यकर्ता प्रमिला रावत और सोमेश बुड़ाकोटी ने की। आईटी पार्क के मुख्य गेट से लेकर काली मंदिर तक लोगों ने जागरूकता रैली निकाली।

हाथों में संदेश लिखी तख्तियां लेकर लोग समर्थन जुटने की अपील करते रहे। मुहिम चला रहे लोगों ने कहा कि चिपको आंदोलन की धरती पर इस तरह से हरे भरे पेड़ों को काटना सही नहीं है।

इस दौरान जितेंद्र पंत, राकेश भंडारी, गरिमा, उज्ज्वल, समर, प्रकाश भट्ट, सनी मेंडोलिया, साधना त्यागी, बीसी डबराल, गजेंद्र प्रसाद, सिद्धार्थ, दिनेश कुमार, मोहित कुमार, केसर सिंह, महेंद्र सिंह, जय प्रकाश उपाध्याय आदि मौजूद थे।