उत्तराखंड : इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट, शुरू हो सकती भारी बार‍िश

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड में आठ और नौ जुलाई को कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.इस दौरान मेघ गर्जन होगा और वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है.

राजस्थान में तेज गर्मी का दौर जारी है जहां बुधवार को दिन का सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में लू चलने की चेतावनी जारी की है हालांकि सप्ताहांत तक मानसून सक्रिय होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के देहरादून सहित पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.