उत्तराखंड: सरकार ने दी पुलिस कांस्टेबलों के लिए 2-2 लाख रुपये की मंजूरी, जाने पूरी खबर

उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा से चंद घंटे पहले राज्य सरकार ने 2001 पहले बैच के प्रत्येक पुलिस कांस्टेबलों के लिए 2-2 लाख रुपये की मंजूरी दे दी है।

इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी किया गया। बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनावों को देखते हुए शनिवार को आचार संहिता लाागू हो गई है। उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव होंगे। यह चुनाव एक चरण में होंगे। सभी राज्यों के चुनाव नतीजे मार्च के दूसरे हफ्ते में आ सकते हैं। उत्तराखंड में विधानसभा के चुनावी पर्व की तैयारी पूरी कर ली गई है।

गौरतलब है कि राज्य में 70 सीटों पर मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या के मुताबिक, पूरे प्रदेश में 81 लाख 43 हजार 922 मतदाता हैं, जिसमें 42 लाख 24 हजार 288 पुरुष, 39 लाख 19 हजार 334 महिला मतदाता है। पूरे प्रदेश में 93 हजार 964 सर्विस मतदाता हैं। इस बार 2 लाख 97 हजार 922 नए मतदाता बने हैं और विधानसभा चुनाव में 18 से 19 साल के एक लाख 11 हजार 458 युवा मतदाता बने हैं। मतदान के लिए 11 हजार 647 मतदाता बूथ बनाए गए हैं, जिनमें इस बार मतदान के लिए 635 बूथों को बढ़ाया गया है।