उत्तराखंड सरकार ने लिया बड़ा फैसला , चारधाम यात्रियों की नहीं होगी कोविड जांच

केदारनाथ-बदरीनाथ सहित चारधाम यात्रा पर जा रहे तीर्थ-यात्रियों को राहत देते हुए उत्तराखंड सरकार ने कोरोना जांच पर बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखंड में बाहर से आने वाले पर्यटकों और चारधाम यात्रियों की कोविड जांच नहीं होगी। उन्हें सिर्फ पर्यटन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा।

चारधाम यात्रा के दौरान बॉर्डर पर जांच को लेकर भ्रम के बीच मुख्य सचिव ने स्थिति साफ की। चारधाम यात्रियों की बॉर्डर पर जांच और वैक्सीनेशन का प्रमाण दिखाने की अनिवार्यता को लेकर भ्रम की स्थिति के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु को मामले में स्थिति साफ करने के निर्देश दिए। इसके बाद मुख्य सचिव ने अधिकारियों की बैठक ली थी।

मुख्य सचिव ने कहा कि अगले आदेश तक यात्रियों की राज्य की सीमा पर कोरोना की जांच और वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र की जांच नहीं होगी। लेकिन यात्रियों को चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। मुख्य सचिव ने बैठक में चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा भी की।