उत्तर प्रदेश : योगी सरकार ने कोरोना टीकाकरण में बनया ये नया रिकॉर्ड , एक दिन में लगे इतने लाख…

उत्तर प्रदेश में अब तक 5 करोड़ 16 लाख 48 हजार 899 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जबकि महाराष्ट्र में 4 करोड़ 52 लाख 46 हजार 080, राजस्थान में तीन करोड़ 36 लाख 29 हजार 703 , गुजरात में तीन करोड़ 44 लाख 33 हजार 766, मध्य प्रदेश में तीन करोड़ 31 लाख 70 हजार 166, कर्नाटक में तीन करोड़ 16 लाख 96 हजार 470, पश्चिम बंगाल में तीन करोड़ 6 लाख 80 हजार 839 , केरल में दो करोड़ 10 लाख 09 हजार 350, तेलंगाना में एक करोड़ 50 लाख 80 हजार 296, हरियाणा में एक करोड़ 23 लाख 22 हजार 351 और असम में एक करोड़ 14 लाख 37 हजार 228 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, प्रिय प्रदेशवासियों, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व आपकी सक्रिय सहभागिता ने उ.प्र. में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाया है. आज सरकार द्वारा रिकॉर्ड 26 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ है. सभी को बधाई. यह टीका आपका ‘सुरक्षा कवच’ है, अतः अवश्य लगवाएं ‘टीका जीत का’.

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ.अजय घई मुताबिक, मंगलवार को प्रदेश में 12 हजार 347 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे. टीकाकरण केंद्रों की संख्या दोगुनी की गई थी. जिन लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली है, उन्हें प्रोत्साहित किया गया. 18 से 44 वर्ष की आयु के नौजवानों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई

यूपी में टीकाकरण महाभियान (Vaccination campaign in UP) चलाकर यह रिकॉर्ड बनाया गया है. देश में अब तक सबसे ज्यादा वैक्सीन यूपी में ही लगाई गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और जनता को बधाई दी है.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) ने कोरोना टीकाकरण में नया रिकॉर्ड (Record in Corona Vaccine) बनाया है.

प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में सर्वाधिक 26 लाख से अधिक टीके लगाए गए. इस तरह यूपी ने मध्य प्रदेश के एक दिन में 16 लाख टीके लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब तक यूपी मे 5 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है.