उत्तर प्रदेश: इलाहाबाद जिले की सब्ज़ी मंडी में उमड़ी भारी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उडी धज्जियां

इलाहाबाद में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले 74,908 बताए गए हैं। यदि पूरे प्रदेश की बात करें तो यूपी में अब तक 15 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। संक्रमण के राज्यभर में 16.59 लाख मामले दर्ज किए गए हैं। यह राज्य कोरोना से प्रभावित प्रदेशों में देश में 5वें नंबर पर है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी में इलाहाबाद ऐसा चौथा जिला है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। इलाहाबाद में वर्तमान में 1,688 सक्रिय मरीज बताए जा रहे हैं। इसके अलावा यहां कोरोना से 826 मौतें हो चुकी हैं। बीते रेाज 3 मौतें दर्ज की गईं।

देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले की सब्ज़ी मंडी में भारी भीड़ उमड़ी। लोग एक-दूजे के इतने करीब थे कि, सोशल डिस्टेंसिंग भंग हुई। हालांकि, न्यूज एजेंसी द्वारा जारी की गई तस्वीरों में ज्यादातर लोगों के मुंह पर मास्क लगा था।

कईयों ने तौलिया मुंह पर लपेट रखा था। प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते रोज जिले में 100 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले। वहीं, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 77,422 पहुंच चुका है।