उत्तर प्रदेश : योगी सरकार का नया नियम, अब इतने घंटे खुलेंगी शराब की दुकानें

आने वाले दिनों में शराब पीने वालों की मौज होने वाली है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए वित्तीय वर्ष में शराब की दुकानें दो घंटे अधिक खुलेंगी।

 

जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. वहीँ इसके बाबत मुख्यालय से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। माना जा रहा है कि नई आबकारी नीति लागू होने के साथ ही शराब की दुकान खुलने और बंद होने का समय बदल जाएगा।

आपको बता दें कि फ़िलहाल प्रदेश भर में इस वक्त शराब की दुकानें सुबह 10 से रात 10 बजे तक यानी 12 घंटे खुल रही हैं। जबकि 2017 तक शराब की दुकानों को सुबह नौ बजे से रात 11 बजे तक खोला जाता था।

2018 से सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने के समय में बदलाव किया था। इसे दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक खोला जा रहा था, लेकिन दुकानदार लगातार इसका विरोध कर रहे थे। ऐसे में जनवरी 2019 में नियम बदला गया।