उत्तर प्रदेश : कानपुर के कार्डियोलॉजी अस्पताल में आग लगने से मची अफरातफरी , सभी मरीजों को निकाला गया सुरक्षित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन से सभी घायलों को समुचित इलाज कराने और इस संबंध में तथ्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही जांच के लिए उन्होंने एक उच्च स्तरीय समिति डी.जी.फायर सर्विस, आयुक्त कानपुर मंडल और प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य की गठित की है.

जो तत्काल मौक़े पर जाकर पूरे मामले की जांच करेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि पूर्व में सभी अस्पतालों में अग्निशमन सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए थे पर दोबारा सभी अस्पतालों में जांच करा ली जाए ताकि इस तरह की दुर्घटना कहीं अन्य अस्पताल में न हो।

उत्तर प्रदेश में कानपुर के स्वरूपनगर इलाके में हृदय रोग संस्थान में को आग लगने से अफरातफरी मच गई। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।