उत्तर प्रदेश के इन जिलों में शुरू हो सकती है भारी बारिश, जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 20 जून तक अलर्ट जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के कई जिलों में हर रोज कहीं न कहीं भारी बारिश, तेज हवा और आकाशीय बिजली का खतरा मंडराता रहेगा।

16 जून की शाम से 20 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। वैसे 18, 19 और 20 जून को कुछ जिलों में बारिश नहीं होगी, वहां गर्मी और उमस परेशान करेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने इन जिलों में अलर्ट जारी किया है। सिद्धार्थ नगर, गोंडा और महराजगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।