कोरोना से बचने के लिए गाय के गोबर का इस्तेमाल कर रहे, पूरे शरीर में लगा रहे…

हिंदू धर्म में गाय को जीवन और पृथ्वी का एक पवित्र प्रतीक माना गया है.सदियों से हिंदुओं ने अपने घरों को साफ करने और प्रार्थना अनुष्ठानों के लिए गाय के गोबर का इस्तेमाल किया है.

इसी के तहत इन दिनों गुजराज में कई लोग कोरोना से बचने के लिए गौशाला जा रहे हैं. हफ्ते में एक बार यहां पहुंच कर लोग शरीर में गाय के गोबर और गोमूत्र का लेप लगाते हैं. इनका विश्वास है कि ऐसा करने से उनकी इम्यूनिटी बढ़ जाएगी और वो कोरोना से बच सकते हैं.

देशभर में इन दिनों कोरोना वारयस (Coronavirus) के संक्रमण के चलते अफरा-तफरी का माहौल है. वायरस के आक्रमण से बचने के लिए लोग तरह-तरह के घरेलू नुस्खे अपना रहे हैं.

डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना को रोकने के लिए गोबर के इस्तेमाल से लोगों को दूसरी बीमारियां हो सकती है. साथ ही डॉक्टरों ने कहा है कि विज्ञान में ऐसा कोई प्रमाण नहीं जिससे कहा कहा जा सकता है कि कोरोना को रोकने में गाय के गोबर मदद मिलती है.

देश के कई इलाकों से खबरें आ रही हैं कि लोग कोरोना से बचाव के लिए गाय के गोबर (Cow Dung ) का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन डॉक्टरों ने लोगों को ऐसा न करने की चेतावनी दी है.