पैर को खूबसूरत बनाने के लिए अपनाएं ये आसान सा घरेलू उपाय

पैरों की मसाज जरूरी है चेहरे की तरह ही पैरों की मसाज भी जरूरी होती है। रोजाना नहाते समय कुछ वक्त पैरों के लिए भी निकालें।

 

प्यूमिक स्टोन से पैरों की सफाई करें और नहाने के बाद मॉइश्चारइजर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। रोजाना पैरों की मसाज से न केवल ये खूबसूरत दिखते हैं बल्कि टेंशन भी कम होती है।

स्क्रब करें पैरों की देखभाल के लिए चेहरे की तरह ही बाजार में फुट स्क्रब भी मिलता है। जिससे रोजाना मसाज करने से पैरों की डेड स्किन निकल जाती है।

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपने चेहरे और हाथों की देखभाल तो कर लेते हैं लेकिन पैरों को अनदेखा करते हैं। जिसकी वजह से पैरों की रंगत खराब होने के साथ ही वहां की त्वचा भी रूखी और बेजान सी नजर आने लगती है।

जिसकी वजह से पैर दिखने में बहुत ही भद्दे और बेकार दिखते हैं। अगर आप चाहते हैं कि चेहरे की तरह ही पैर भी खूबसूरत नजर जाएं जिससे कि लोगों की निगाहें उन पर ठहर जाएं .

तो इन टिप्स को फॉलो करें। पैरों की देखभाल के लिए आजमाए गए ये तरीके नई जान डाल देंगे और पैर दिखने लगेंगे खूबसूरत।