Shoulder Scapula Clavicle - Anatomy Bones

हड्डियों के दर्द को दूर करने के लिए अपनाएं ये आसान सी टिप्स

आनुवांशिकता रोग की प्रमुख वजह हो सकती है. इसके अतिरिक्त किसी प्रकार का संक्रमण, हार्मोनल व दिमाग में रासायनिक गड़बड़ी से दिमाग शरीर को ठीक आदेश नहीं दे पाता.

 

कई मामलों में पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (किसी घटना के बाद उससे संबंधिक तनाव की स्थिति) की वजह से भी दिमाग पर प्रभाव पड़ता है.

मानसिक व शारीरिक कार्यों में तालमेल न बैठा पाना प्रमुख कठिनाई बनकर उभरती है. शरीर के किसी भी हिस्से में आकस्मित दर्द होना, थकान, नींद न आने की समस्या, लंबे समय तक नींद लेने के बाद भी रिलैक्स महसूस न कर पाना, सिरदर्द, तनाव, बेचैनी, एकाग्रक्षमता में कमी व पेट के निचले हिस्से में दर्द होना.

फाइब्रोमाइल्जिया एक गंभीर बीमारी है. इसमें शरीर की सभी छोटी-बड़ी और गम्भीर हड्डियों व मांसपेशियों में तेज दर्द की समस्या होती है. इस बीमारी में हल्के दबाव की वजह से भी मरीज को दर्द महसूस होने लगता है. शरीर में दर्द होने के चलते बीमारी की पहचान के कई ट्रिगर पॉइन्ट भी होते हैं. जानें रोग के कारण और लक्षण के बारे मे:-