मेथीदाने का इस्तेमाल स्वाद के साथ साथ सुधर सकता है आपका स्वास्थ

आमतौर पर मेथीदाने का इस्तेमाल स्वाद के लिये या कभी औषधि के रूप में ही किया जाता है। यदि आप मेथीदाने को सेहत के लिये ही उपयुक्त मानते है तो इसके साथ ही आप इससे होने वाले नुकसान के बारे में भी अवश्य ही जान ले।

ब्लडशुगर और मधुमेह के मरीजों को मेथीदाने का सेवन सावधानी पूर्वक करना चाहिए क्योकि यह शुगर के स्तर को बहुत अधिक प्रभावित करतै है। सेहत के लिये यह फायदेमंद हो सकता है लेकिन कुछ लोगों को नुकसान भी पहुंचाता है।

मेथी दाने के सेवन से कई बार पेट की समस्याएं भी होने लगती है। जैसे कि गैस बनना, डकार आना आदि।

कई बार त्वचा पर सूजन या दर्द जैसी समस्या भी इसका सेवन करने से हो सकती हैं।

इसकी तासीर गर्म होने की वजह से इससे मूत्र संबंधी समस्याएं भी हो सकती है। इसलिये इसका प्रयोग सोच-समझकर करें।

प्रेग्नेंट महिलाओं या नवजात बच्चों की मांओं को इसका सेचन सावधानी से करना चाहिए। इससे दस्त आदि की समस्याएं हो सकती हैं।