यूपी: अनाथों को लेकर योगी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम , हर महीने देगी…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने 22 जुलाई को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की शुरुआत की थी. इस मौके पर उन्होंने ऐलान किया था कि ऐसे बच्चे जिन्होंने कोविड-19 या अन्य कारणों से अपने माता, पिता या दोनों को खो दिया है, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

इसके अलावा ऐसे बच्चे, जिन्हें बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति या बाल वेश्यावृत्ति से मुक्त कराकर परिवार या पारिवारिक वातावरण में समायोजित कराया गया है, उन्हें भी इस योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

सोमवार को कैबिनेट मीटिंग में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत आर्थिक सहयोग प्रदान करने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई. इसके तहत 18 साल से कम आयु के बच्चों को, जिन्होंने अपने माता, पिता या दोनों को कोविड-19 या अन्य कारणों से खो दिया है, उन्हें हर महीने ढाई हजार यानी 2500 रुपये देगी. इसके अलावा सरकार 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई में भी उनकी सहायता करेगी. इसका लाभ एक परिवार से अधिकतम 2 बच्चों को ही मिल सकेगा.

यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) अनाथों का सहारा बनेगी. मंत्रिपरिषद ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (Uttar Pradesh Chief Minister Child Service Scheme) के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान करने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर लिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.