यूपी सरकार ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा , लॉकडाउन लगाने से किया इन्कार

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 2,59,170 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 1,761 मरीजों की मौत हुई है। करीब 1,54,761 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। हालांकि एक दिन पहले की तुलना में ये केस कुछ कम है। सोमवार सुबह 24 घंटों में कोरोना के 2,73,810 नए केस सामने आए थे।

उत्तर प्रदेश में बेकाबू होते कोरोना के बीच कार्यपालिका और न्यायपालिका की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। दरअसल, सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने योगी सरकार को निर्देश दिया था कि प्रदेश के पांच शहरों (लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर) में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया जाए।

हालांकि राज्य सरकार ने इस आदेश को मानने से इन्कार कर दिया था और इस निर्देश के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सरकार का कहना है कि वह और उसके अधिकारी हालात देखते हुए निर्णय ले रहे हैं इसलिए कोर्ट के दखल की जरूरत नहीं है।