UP निकाय चुनाव: हिस्ट्रीशीटर व अपराधियों पर रहेगी नजर, जानने के लिए पढ़े खबर

यूपी में नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे में जहां पार्टियां अपनी तैयारी में लगी हैं वहीं प्रशासन भी मतदान सही और शांति से करवाने के लिए तैयारी कर रहा है।

ऐसे में इसको लेकर कई निर्देश बुधवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने निकाय चुनाव की तैयारियों के बाबत हुई बैठक में अधिकारियों को दिए गए। इसमें कहा गया कि मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर ऐसे आपराधिक पृष्ठभूमि के हिस्ट्रीशीटर, आवांछित व्यक्त व्यक्ति जिनसे मतदान में गड़बड़ी की आशंका हो और जो संबंधित निकाय या जिले के स्थायी निवासी नहीं हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके जिले वापस भेजा जाएगा।

बैठक में 38 जिलों बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, कानपुर नगर, औरय्या, कानपुर देहात, जालौन, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, अमेठी, बाराबंकी, सुल्तानपुर, गोण्डा, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, अम्बेडकरनगर, बस्ती व सिद्धार्थनगर के अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग से चुनाव तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में मतदान कार्मिकों व जोनल सेक्टर की नियुक्ति और उनका प्रशिक्षण चुनाव सामग्री की व्यवस्था, मतदान केन्द्र व पोलिंग बूथ, स्ट्रांग रूम और ईवीएम व मतपेटियों के रखरखाव पर मंथन किया गया।

साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि चुनाव के दौरान मतदान से 48 घंटे पहले और मतगणना वाले दिन शराब, बीयर व भांग की सभी लाइसेंसी दुकानें बंद रहेंगी। मतदान वाले दिन सभी जिलों की बाहरी सीमाएं सील रहेंगी। निर्देश के दौरान कहा गया कि मतदान पूरी तरह निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण होना चाहिए। चुनाव में व्यवधान डालने वालों से सख्ती से निपटा जाए। ऐसे लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जाए। उन्होंने एक-एक जिले से जानकारी प्राप्त की।