गृह मंत्री अमित शाह की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों ने कहा ये तो…

अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट 14 अगस्त को नेगेटिव आई थी. इसके बाद वह फिलहाल होम आइसोलेशन में थे. तब उन्होंने यह जानकारी देते हुए लिखा था, आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

 

मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं दीं उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं.

डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अमित शाह गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. 2 अगस्त को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

मिली जानकारी के मुताबिक, अमित शाह को पोस्ट कोविड सिस्टम डेवलप हो गए हैं. इसके बाद शाह को रात 2.30 बजे एम्स में एडमिट करवाया गया. शाह फिलहाल एम्स डायरेक्टर आर गुलेरिया की निगरानी में हैं.

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की तबीयत फिर अचानक बिगड़ गई है. अब उन्हें बीती रात एम्स में भर्ती (Amit Shah admitted to AIIMS) करवाया गया है. अमित शाह कोरोना संक्रमित हो गए थे, इसके बाद अभी हाल में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया था.