धोनी को लेकर युजवेंद्र चहल ने कही ये बात, जानकर लोग हुए हैरान

गैरी आज भी खुद को धोनी का फैन मानते हैं और उनका कहना कि धोनी ने हमेशा उन्हें अपनेपन का एहसास कराया था. गैरी के मुताबिक वर्ल्ड कप से पहले धोनी एक पूरी टीम ट्रिप इस वजह से रद्द कर दी थी क्योंकि उसमें गैरी को जाने की इजाजत नहीं थी.

 

यूट्यूब पर आरके शो का एक वीडियो शेयर करते हुए गैरी क्रर्स्टन ने बताया कि धोनी की निष्ठा उन्हें बहुत ख़ास बनाती है और उन्होंने आज तक कभी उनके जैसा इंसान नहीं देखा. गैरी क्रर्स्टन ने कहा कि वह टीम के बारे में बहुत सोचते थे और एक लीडर के तौर पर शानदार थे.

मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी काफी प्रभावशाली खिलाड़ी रहे हैं। चाहे उनकी नेतृत्व क्षमता, उनका शांत व्यवहार हो, विकेटकीपिंग हो या मैच को खत्म करने की उनकी क्षमता, उन्होंने हर जगह सफलता हासिल की। इसमें भी कोई संदेह नहीं है कि भारतीय क्रिकेट के उत्थान में उनकी अहम भूमिका रही…

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम के कोच रहे गैरी क्रर्स्टन (Gary Kirsten) के बीच रिश्ते और दोस्ती अच्छी है. इन दोनों ने ही मिलकर भारत को 28 साल के लंबे इंतजार के बाद वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.