केदारनाथ धाम में दो और यात्रियों की मौत, 160 पहुंची यात्रा में अब तक मृतकों की संख्या

देहरादून:  उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आए दो और यात्रियों की मौत हो गई। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक, केदारनाथ धाम में दो यात्रियों की जान गई है। वहीं, अब चारधाम यात्रा के दौरान जान गंवाने वाले यात्रियों की संख्या 160 पहुंच गई है।

केदारनाथ में गई सबसे ज्यादा यात्रियों की मौत
चारधाम यात्रा के दौरान अब तक केदारनाथ में सबसे ज्यादा 76 यात्रियों की मौत हुई है। वहीं, बदरीनाथ में 38, हेमकुंड साहिब में चार, गंगोत्री में 13 और यमुनोत्री धाम में 29 यात्रियों की मौत हुई है।