हैती में सामने आए कोरोना वायरस के दो मुद्दे, राष्ट्रपति ने जनता को दी ये चेतावनी

कोरोना वायरस अबतक 122 से भी ज्यादा देशों को प्रभावित कर चुका है और ये अब हैती में पहुंच चुका है। हैती में दो कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं।

साथ ही बाहर के आने वाले किसी भी विदेशीयों पर भी रोक लगा दी गई है। इस कोरोना के आने से वहां कि सरकार ने कई कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिससे इस वायरस को फैलने से रोका जा सके। रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है। स्कूलों, विश्वविद्यालयों और व्यावसायिक स्कूलों को शुक्रवार तक बंद कर दिया गया है। साथ ही राष्ट्रपति ने वहां के कारखानों में काम को रोकने का आदेश दिया है।

इसके अलावा बॉडर को भी बंद करने का आदेश दिया गया है। सारे फ्लाइट्ड भी कैंसल कर दिए गए हैं। दवाओं और स्वास्थ्य उत्पादों के काले बाजार में बेचने के खिलाफ भी चेतावनी दी गई है। हैती की सरकार ने वहां के लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की है साथ ही कहा है कि हमारी सरकार इस महामारी से बचने के लिए सारे प्रबंध कर रही है।