जम्मू-कश्मीर की व्यस्त बाजार में ग्रेनेड फेकने से हुआ बड़ा हादसा, दो नागरिक व सुरक्षाबल हुए घायल

जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ जवान पर ग्रेनेड से हमला किया गया है। यह घटना श्रीनगर के लाल चौक पर प्रताप पार्क में हुई है। घटना के पीछे किसका हाथ है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है। इस हमले में दो आम नागरिक और दो सुरक्षा बल घायल हो गए हैं।

सीआरपीएफ के आईजी आरएस साही ने कहा कि रविवार को व्यस्त बाजार में ग्रेनेड फेकने की घटना हुई है। सीआरपीेफ के दो जवानों को हल्की चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि ग्रेनेड फेकने के पीछे लोगों के बीच डर फैलाने की मंशा है। ये नहीं चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य बनी रहे।

हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया गया था। बारामूला से 19 साल के शाजिद फारुख डार को गिरफ्तार किया था।

वहीं, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के स्वयंभू प्रमुख कारी यासिर सहित तीन आतंकवादियों को मार गिराया। यह भारतीय सेना के लिए एक बड़ी सफलता थी। पुलिस और सेना के अधिकारियों ने बताया कि यासिर पिछले साल पुलवामा हमले में शामिल था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे।