भारत में लांच हुई TVS Radeon BS6, जानिए ये है कीमत

अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर TVS ने Radeon में ईको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी शामिल की है। इस टेक्नोलॉजी के चलते यह बाइक BS4 वर्जन के मुकाबले 15 फीसद ज्यादा माइलेज देने का दावा करती है।

 

BS4 वेरिएंट TVS Radeon का का वर्ल्ड मोटरसाइकिल टेस्ट कंडीशन (WMTC) में माइलेज 69.3 kmpl है और रियल टेस्ट कंडीशन में यह 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आसानी से दे देती है यानी अब 15 फीसद ज्यादा माइलेज के चलते इसका माइलेज 70 kmpl तक जा सकता है।

TVS Radeon BS6 में 109.7cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर दी है जो 7350rpm पर 8.19PS की पावर और 4500rpm पर 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

वहीं, BS4 Radeon 7000rpm पर 8.4PS की पावर देती थी और 5000rpm पर 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करती थी। इंजन समान 4-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है।

TVS Radeon का BS6 वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने इसकी कीमत 58,992 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है।

BS4 मॉडल के मुकाबले अब इसकी कीमत 6,632 रुपये ज्यादा हो गई है। यह बाइक डिस्क और ड्रम वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें इसके स्पेशल एडिशन ड्रम वेरिएंट की कीमत 61,992 रुपये (BS4 वेरिएंट के मुकाबले 7,732 रुपये ज्यादा) और स्पेशल एडिशन डिस्क वेरिएंट की कीमत 64,992 रुपये (BS4 वेरिएंट के मुकाबले 8,632 रुपये ज्यादा) रखी है।