TVS ने अपनी नई Apache RTR 200 4V को भारतीय बाजार में इन नए फीचर्स के सतह किया लॉन्च

TVS ने अपनी नई Apache RTR 200 4V को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं। इसका सबसे खास फीचर Crash Alert System है, जो सड़क हादसों के दौरान आपकी मदद करेगा। इस फीचर की मदद से सड़क हादसे के महज 120 सेकेंड्स के अंदर आपके इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को आपकी आखिरी लोकेशन के साथ नोटिफिकेशन मिल जाएगी। भारतीय बाजार में इसका Bajaj Pulsar RS200 से कड़ा मुकाबला है। आज हम आपको इन दोनों ही बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की बाइक को खुद चुन सकें।

परफॉर्मेंस

  • TVS Apache RTR 200 4V में 198cc, सिंगल-सिलिंडर, SI, 4-स्ट्रोक, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 21 PS का मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 18.1Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Bajaj Pulsar RS200 में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, ट्रिपल स्पार्क 4-वाल्व डीटीएस-आई इंजन दिया गया है। बाइक में 199.5 सीसी का पावर दिया गया है। यह 9750 RPM पर 24.5 PS पावर देता है। वहीं, 8000 RPM पर 18.6Nm का मैक्स टॉर्क देता है। बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।

कीमत

  • TVS Apache RTR 200 4V की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 111,845 रुपये है जो 114,345 रुपये तक जाती है।
  • Bajaj Pulsar RS200 ABS की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.41 लाख रुपये है।

ब्रेकिंग फीचर्स

  • TVS Apache RTR 200 4V के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है।
  • Bajaj Pulsar RS200 के फ्रंट में 300 डायमीटर डिस्क के साथ सिंगल चैनल ABS दिया है। वहीं, इसके रियर में 230 डायमीटर का ब्रेक लगा है।

सस्पेंशन

  • TVS Apache RTR 200 4V के सस्पेंशन की बात करें, तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक के साथ हाईड्रॉलिक डैम्पर्स दिया है। वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक यूनिट दिया गया है।
  • Bajaj Pulsar RS200 के फ्रंट में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में केनिस्टर नाइट्रॉक्स मोनो शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है।

डायमेंशन

  • TVS Apache RTR 200 4V की लंबाई 2018 मिलीमीटर, चौड़ाई 790 मिलीमीटर और ऊंचाई 1105 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस करीब 1353 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है।
  • Bajaj Pulsar RS200 की लंबाई 1999 मिलीटर, चौड़ाई 765 मिलीमीटर और ऊंचाई 1114 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 157 मिलीमीटर है। जबकि, व्हीलबेस 1355 मिलीमीटर है।v