टीवीएस जेस्ट का BS6 मॉडल जल्द भारतीय मार्किट में होगा लांच

टीवीएस जेस्ट कई सालों से बाजार में मौजूद है। लेकिन कंपनी ने अब इसे बीएस 6 में अपडेट कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इसके डिजाइन में बदलाव नहीं किए हैं।

कंपनी ने इसमें 109.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया है जो फ्यूल इंजैक्शन सिस्टम से लैस है। यह 7.8 बीएचपी पावर के साथ 8.4 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

TVS स्कूटी जेस्ट 110 के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स लगे हैं, वहीं पिछला हिस्सा हाईड्रॉलिक मोनोशॉक सेटअप के साथ है।

स्कूटी के फ्रंट व्हील में 110एमएम ड्रम ब्रेक और पिछले व्हील में 130एमएम ड्रम ब्रेक दिया गया है।