टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अब नहीं दिखेंगी ये एक्ट्रेस, कार्तिक ने बताई वजह

टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक  नायरा एक बार फिर अलग होने जा रहे हैं. दरअसल, शो में आप देखेंगे कि नायरा  कार्तिक के ज़िंदगी में आने वाली खुशियां गम में बदल जाएंगी. विवाह वाले दिन नायरा का दुर्घटना होगा  वो हॉस्पिटल में भर्ती होंगी, जिसके चलते दोनों के बीच दूरियां आएंगी.

 

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि दुर्घटना की वजह से डॉक्टर्स नायरा की दोनों किडनी फेल होने का दावा करेंगे. जल्द ही उन्हें एक किडनी देनी होगी. सभी घरवाले परेशान होते हैं इतने में वेदिका, नायरा को किडनी देने के लिए तैयार हो जाती हैं. इसी के चलते वेदिका एक शर्त रखती हैं वह ये कि वे नायरा को किडनी तो देंगी लेकिन कार्तिक को तलाक नहीं देंगी. कार्तिक, नायरा को बचाने के लिए वेदिका की बात मान लेंगे  इसी तरह दोनों एक बार फिर शो में अलग होंगे.

मेकर्स का बोलना है कि कार्तिक  नायरा का अलग होना इतना सरल नहीं होगा. इसमें कई ट्विस्ट होंगे जिसे देखने में दर्शकों की दिलचस्पी एक अलग मोड़ लेगी. ये ट्विस्ट क्या होगा इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.