ओवल ऑफिस में ट्रंप ने मनाया दीपावली का त्यौहार व दी शुभकामना

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दीपावली पर सभी को शुभकामना दी है. ट्रंप ने इस मौके पर हिंदुओं, जैनियों, सिखों व बौद्धों को शुभकामनाएं देते हुए बोला कि सारे अमरीका में लाइट का ये पर्व देश के मूल सिद्धांतों के महत्व का एक जरूरी अनुस्मारक है. बता दें कि अमरीका में हर वर्ष दीपावली धूमधाम से मनाई जाती है.

ओवल ऑफिस में ट्रंप ने मनाई दिवाली

दिवाली पर शुभकामना देने से एक दिन पहले ट्रंप ने इसका सेलिब्रेशन भी किया. अपने ओवल ऑफिस में ट्रंप ने भारतीय-अमरीकियों के एक छोटे समूह के साथ यह त्योहार मनाया. हालांकि, ट्रंप ने इस उत्सव को बेहद व्यक्तिगत रखा था. इसके चलते इस प्रोग्राम के लिए मीडिया कवरेज की भी इजाजत नहीं दी गई थी.

2017 से ही वाइट हाउस में मनाई जा रही दिवाली

आपको बता दें कि 2017 से ही ट्रंप वाइट हाउस में दीपावली मनाते आ रहे हैं. बीते साल ट्रंप ने अमरीका के लिए हिंदुस्तान के तत्कालीन राजदूत नवतेज सिंह सरना को भी दीपावली आयोजन के लिए आमंत्रित किया था. इसके अतिरिक्त हर वर्ष भारतीय-अमरीकियों के विशिष्ट समूह के साथ दीपावली मनाते हैं.