कोरोना वायरस को मारने के लिए ट्रंप ने मरीजों के शरीर में ये डालने का दिया आदेश

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जानलेवा कोरोना वायरस को मारने के लिए कोरोना संक्रमित मरीजों के शरीर के भीतर जीवाणुनाशक डालने या उनमें पराबैंगनी किरणों का ”प्रवेश” कराए जाने के अध्ययन की संभावना तलाशने की सलाह दी है। जिसकी अमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने तुरंत आलोचना की और लोगों से इस ”खतरनाक” सलाह पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा।

ब्रायन ने ट्रंप की मौजूदगी में प्रेस वालों को बताया कि, ‘कोरोना वायरस धूप एवं नमी के संपर्क में आने से बहुत तेजी से नष्ट होता है। सीधी धूप पड़ने से यह वायरस बहुत जल्दी मरता है। आइसोप्रोपाइल अल्कोहल वायरस को महज 30 सेकेंड में नष्ट कर सकता है।’