भारत में लांच होने जा रही Triumph Trident 660, जाने कीमत से लेकर फीचर

इस बाइक में आपको पूरी तरह से नया मल्टी-फंक्शनल कलर टीएफटी डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा इसमें “My Triumph” कनेक्टिविटी सिस्टम मिलेगा जिसे एक एक्सेसरी फिट के तौर पर ऑफर किया जाएगा. इसके अलावा इसमें रोड एंड रेन राइडिंग मोड्स, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल मोड मिलेंगे. इसके अलवा ABS भी इस किट का हिस्सा होगा.

 

Triumph Trident 660 में नया 660 cc का इन-लाइन ट्रिपल सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड पावरट्रेन इंजन मिलेगा. यह इंजन 10,250 rpm पर 81 PS का मैक्सिमम पावर और 6,250 rpm पर 64 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसके अलवा इसमें स्लिप एंड असिस्ट क्लच और 6-स्पीड ट्रांसमिशन यूनिट मिलेगा.

मोस्ट अवेटेड Triumph Trident 660 को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. भारत में ये बाइक ट्रायम्फ की सबसे किफायती बाइक मानी जा रही है.

फिलहाल ये कंपनी भारत में अपनी सबसे सस्ती जो बाइक बेचती है उसका नाम स्ट्रीट ट्विन है जिसकी कीमत 7.95 लाख रुपए है. ऐसे में कंपनी Triumph Trident 660 की कीमत 7.5 लाख रुपए रख सकते हैं. बाइक के लिए बुकिंग्स को ओपन कर दिया गया है ऐसे में जल्द ही डिलीवरी की शुरुआत हो सकती है.