10 मिनट के अंदर पार्लर जैसी ग्लोइंग स्किन पाने के लिये ट्राई करे यह ब्यूटी टिप्स

आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने चेहरे का ख्याल रखना कठिन हो जाता है प्रतिदिन धूप, धूल-मिट्टी से स्कीन बेकार होने लगती है सिर्फ इतना ही नहीं चेहरे की रंगत भी उड़ने लगती है टैनिंग की समस्या हो जाती है साथ ही कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स भी हो जाती हैं ऐसे में ब्यूटी पार्लर जाकर स्किन की अच्छे से सफाई करना बहुत महत्वपूर्ण है हालांकि कई महिलाएं बिजी शेड्यूल होने के कारण ब्यूटी पार्लर जाने का टाइम नहीं निकाल पाती हैं अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो परेशान होने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे घर पर ही आप 10 मिनट के अंदर अपने डल स्किन को दोबारा से ग्लोइंग बना सकती हैं आइए जानते हैं चेहरे का ग्लों बढ़ाने के लिए कुछ खास टिप्स


हाथों को अच्छे से धोएं
स्कीन पर कुछ भी करने से पहले अपने हाथों को अच्छे ढंग से धोना बहुत महत्वपूर्ण है दरअसल हाथों में बैक्टीरिया होते हैं  स्कीन बहुत ज्यादा सेंसेटिव होती है अगर आप हाथ नहीं धोएंगे तो ये बैक्टीरिया आपके चेहरे में घुस जाएंगे  ब्रेकआउट का कारण बनेंगे हाथों में उपस्थित गंदगी चेहरे की समस्या को  अधिक बढ़ा सकती है

क्लिंजर से चेहरे को साफ करें
हाथों को अच्छे से धोने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें इससे आपके पोर्स खुलने में मदद होगी इसके अतिरिक्त स्कीन से गंदगी, पसीना  सीबम निकल जाएगा इसके बाद ऐसे क्लिंजर का प्रयोग करें जो आपकी स्किन के साथ जाता हो क्लींजर से अपनी स्किन पर सर्कुलर मोशन में धीरे धीरे मसाज करें ये चेहरे को साफ करने में बहुत ज्यादा मददगार होता है

घर पर बनाएं स्क्रब

इसके बाद स्क्रबिंग की बारी आती है जो स्कीन की डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करती है हफ्ते में एक बार चेहरे को एक्सफोलिएट जरूर करें इसका फर्क आपको तुरंत नजर आएगा आप मार्केट से खरीदे हुए स्क्रब का प्रयोग न करते हुए घर पर ही इसे बना सकते हैं इसके लिए 2 चम्मच कॉफी पाउडर, 1 चम्मच चीनी  आधा चम्मच नारियल का ऑयल लें  तीनों को एकसाथ मिला दें तैयार मिलावट को चेहरे पर लगाएं  10 मिनट तक छोड़ दें अब हल्के हाथों से स्क्रब करें  फिर चेहरा ठंडे पानी से धो लें चेहरे से गंदगी तो साफ होगी ही साथ ही फेस फ्रेश भी दिखने लगेगा बेस्ट रिजल्ट के लिए इसे हफ्ते में दो से तीन बार चेहरे पर जरूर लगाएं
क्लीन टॉवल से चेहरा पोछें

चेहरा धोने के बाद क्लीन टॉवल से इसे आराम से पोछें आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि चेहरे पर किसी भी हार्ड वस्तु का प्रयोग करना इसे नुकसान पहुंचा सकता है चेहरे की स्कीन बहुत सेंसेटिव होती है ऐसे में इस पर कोमल चीजों का ही प्रयोग करें इसके अतिरिक्त गंदी चीजों से भी चेहरे को कभी न पोछें हमेशा साफ कपड़े का ही प्रयोग करें