कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों को करना होगा ये, 14 जून तक…

कॉर्बेट नेशनल पार्क में गर्मियों का सीजन आते ही पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है। पार्क में 14 जून तक के डे विजिट और नाइट स्टे के परमिट बुक हो गए हैं। पर्यटक ढिकाला समेत पार्क के कई गेस्ट हाउसों में रात्रि विश्राम का लुत्फ लेने पहुंच रहे हैं। अब परमिट कैंसिल होने के बाद ही किसी अन्य को कॉर्बेट की सैर का मौका मिलेगा।

कॉर्बेट पार्क के ढिकाला, बिजरानी, गर्जिया, झिरना और ढेला जोन आदि की सैर कर पर्यटक बाघ सहित अन्य जीवों के करीब से दीदार करते हैं। ढिकाला में गेस्ट हाउस के समीप से बह रही रामगंगा नदी और ग्रासलैंड पर्यटकों को खूब भाता है। पार्क के अधिकारियों के अनुसार, गर्मियां शुरू होते ही दिल्ली, यूपी, महाराष्ट एवं अन्य प्रदेशों के पर्यटक रामनगर आने लगे हैं। इससे पार्क 14 जून तक पैक हो गया है। कॉर्बेट पार्क निदेशक राहुल ने बताया कि पर्यटक परमिट की ऑनलाइन बुकिंग कराते हैं।