आज इस राशी के जातको पर होगा सूर्य का साया, देखे अपना राशिफल व आज का पंचांग

13-14 अप्रैल के बीच सूर्य राशि परिवर्तन कर रहे हैं। रविवार को दोपहर 2 बजकर 07 मिनट पर मीन से मेष राशि में प्रवेश करने जा रहा है। इस दिन से मलमास समाप्त हो जाएगा। 14 अप्रैल से मेष राशि में गोचर करेंगे और एक महीने तक यानी 13 मई तक मेष राशि में ही रहेंगे।

मेष- आज घर-परिवार में मन लगा रहेगा और नकारात्‍मकता कुछ कम होगी. आज ऊर्जा की बढ़ने वाली है.  आज आपके अंदर स्फूर्ति रहेगी.

वृषभ- आज पराक्रमी बन गए हैं और सकारात्‍मक उर्जा का संचार होने लगा है. इसी के साथ आज अच्‍छी स्थिति है लेकिन कोई रिस्‍क न लें. आज प्रेम की स्थिति अच्‍छी है. व्‍यापारिक स्थिति सही नहीं है.

मिथुन- आज थोड़ी बेहतर हुई है स्थिति और आपस में संवाद स्‍थापित होने लगा है. . व्‍यापारिक स्थिति धीरे-धीरे ठीक हो जाएगी. आज आपके लिए कोई बड़ी परेशानी आने वाली है.

कर्क- आज शारीरिक स्थिति सुधर रही है लेकिन रिस्‍क लेने लायक नहीं है. इसी के साथ पारिवारिक स्थिति ठीक है. बहुत परेशान न हों. ठीक हो जाएगा. आज आप हनुमान जी का जाप करें.

सिंह- आज मानसिक परेशानी बनी रहेगी और खर्च की अधिकता से भी परेशान रहेंगे. बेकार की चीजें मन में चलती रहेंगी. आज व्‍यापारिक स्थिति ठीक नहीं है.मानसिक,शारीरिक तौर पर चीजें ठीक नहीं हैं.प्रेम की स्थिति भी ठीक नहीं है. आज आपके लिए कोई बड़ा खतरा इंतज़ार कर रहा है ध्यान रखे.

कन्‍या- आज कुछ न कुछ फंड ट्रांसफर होगा. आपकी जेब में कुछ आएगा और आर्थिक स्थिति, शारीरिक स्थिति और प्रेम की स्थिति ठीक है. आज आपके लिए सब शुभ है और सब कुछ मंगल होगा.

तुला- आज आपकी स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है. प्रेम, व्‍यवसाय सब मध्‍यम है लेकिन आगे ठीक हो जाएंगे. ध्यान रहे आज आप अपने काम से काम रखे.

वृश्चिक- आज तुलनात्‍मक रूप से कुछ बेहतर हुआ है लेकिन रिस्‍क न लें. अभी सब बंद है लेकिन फिर भी आगे की योजना के स्‍तर पर कुछ बेहतर हो सकता है. प्रेम की स्थिति भी ठीक है.

धनु- आज आपके लिए बहुत रिस्‍क वाला समय है. बहुत बचकर चलिए. . कोई रिस्‍क न लें. आज सब मंगल नहीं है.

मकर- आज जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा.  आज प्रेमी-प्रेमिका भी एक-दूसरे को बड़े सुखद रूप में याद करेंगे. आज व्‍यवसायिक स्‍तर पर कुछ चीजें दिमाग में आएंगी.

कुंभ- आज मानसिक तौर पर परेशान रहेंगे.  आज किसी समाचार या फोन आदि के माध्‍यम से लेकिन जीत आपकी सुनिश्चित है. लेकिन थोड़ा बचकर चलिएगा. आज कोई रिस्‍क न लीजिएगा.

मीन- आज आपका दिन बेहतर हुआ है. मानसिक, शारीरिक रूप से सुधार हुआ है. व्‍यवसायिक रूप से भी अच्‍छा समय आने वाला है. आज थोड़ा इंतजार कर लीजिए.