आज जनसंख्या नीति जारी करेंगे सीएम योगी, अगले 10 वर्षों के लिए…

सीएम के अनुसार, जनसंख्या नीति बनकर तैयार है तथा इसे शीघ्र लागू भी कर दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, आज विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ नवीन जनसंख्या नीति 2021-30 जारी करेंगे।

उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति को लेकर योगी आदित्यनाथ के सामने पिछले दिन प्रजेंटेशन दी गई। योगी आदित्यनाथ ने पूरा प्रजेंटेशन देखा तथा समझा। जनसंख्या नीति का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया जो 2021 से 2030 तक के लिए है।

इसमें जनसंख्या काबू के लिए जागरूकता से लेकर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने तथा हेल्थ क्लब बनाने पर ज़ोर होगा। यूपी में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं तथा इससे पूर्व सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी घोषणा की।

जिसने न केवल राजनीतिक पारे को बढ़ाने का काम किया बल्कि हिंदू-मुस्लिम के खेल भी आरम्भ होने की पूरी गुंजाइश है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने दो टूक कह दिया है कि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश में शीघ्र ही जनसंख्या नीति लागू करने वाली है।

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आज सीएम योगी आदित्यनाथ जनसंख्या नीति 2021-30 जारी करेंगे। मुख्यमंत्री आज 11।30 बजे यूपी जनसंख्या नीति 2021-2030 पेश करेंगे।

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर यह प्रोग्राम होगा। इस आयोजन में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का उद्घाटन किया जाएगा। नई जनसंख्या नीति अगले 10 वर्षों के लिए मान्य होगी। मतलब 2021 से लेकर 2030 तक।