आज कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच होगा मुकाबला , इन खिलाडियों पर रहेगी नजर

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2022 का 35वां मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में कोलकाता की टीम दबाव में होगी, क्योंकि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम केकेआर पिछले कुछ मैच हार चुकी है।

वहीं, गुजरात के पास लगातार मैच जीतने का विश्वास होगा। ऐसे में क्या कोई टीम बदलाव करना चाहेगी या फिर बहुत कम बदलाव देखने को मिलेंगे। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।

सबसे पहले बात कोलकाता नाइट राइडर्स की करते हैं, जो 7 में से 4 मैच हार चुकी है। पिछले तीन मैच केकेआर ने गंवाए हैं। ऐसे में क्या केकेआर में बदलाव की गुंजाइश है तो इसका जवाब है, बिल्कुल नहीं। कोलकाता की टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। हालांकि, कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर और पैट कमिंस की फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है। अय्यर बल्ले से कमिंस गेंद से कमाल नहीं दिखा रहे हैं।