आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा मुकाबला , दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर

 महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का 62वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। सीएसके प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है ऐसे में उनकी नजरें बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने पर होगी, वहीं गुजरात टाइटंस सीजन-15 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। टीम को कुल दो और मुकाबले खेलने हैं ऐसे में हार्दिक सीनियर खिलाड़ियों को वर्कलोड के चलते रेस्ट दे सकते हैं। चेन्नई और गुजरात की यह आईपीएल 2022 में दूसरी भिड़ंत है, जब पहली बार यह दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी तो डेविड मिलर और राशिद खान ने सीएसके के मुंह से जीत छीनी थी।