आजम खान से आज ईडी करेगी पूछताछ, आसपास थानों की पहुंची पुलिस

मनीलांड्रिंग के मामले में सांसद आजम खान से कुछ ही देर में पूछताछ होगी। ईडी से जुड़े अधिकारियों की टीम कारागार आकर सांसद से पूछताछ करेगी।

विभागीय अधिकारियों की सूचना के बाद सीतापुर कारागार की चहारदीवारी के पीछे सरगर्मी बढ़ गई है। कोतवाली और आसपास थानों की पुलिस भी आ पहुंची है। बंदियों से मिलाई के लिए आए लोगों को फिलहाल कुछ देर के लिए रोक दिया गया है।

बता दें कि सीतापुर कारागार में रामपुर सांसद आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्लाह आजम खान जेल में निरुद्ध हैं। इन पर मनीलॉन्ड्रिंग सहित कई अभियोग पंजीकृत है। गंभीर मामले में ईडी के अधिकारी कुछ ही देर में सीतापुर कारागार पहुंच रहे हैं। बताते हैं कि हमसे पूछताछ होगी। लंबी पूछताछ को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।