आज है भानु सप्तमी, इस विधि से करें सूर्यदेव की पूजा, पूरे होंगे सब काम

अब तांबे के स्वच्छ बर्तन में गंगाजल मिश्रित जल लें, उसमें चावल, लाल फूल और लाल चंदन शामिल कर लें। – इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें और इस दौरान ओम सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें।

भानु सप्तमी हो सके तो भोजन में नमक का इस्तेमाल न करें। जिन लोगों को एकाग्रता और याददाश्त की समस्या है, उनको भानु सप्तमी पर सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए। इससे आपको अवश्य ही लाभ होगा।

रविवार की सुबह स्नान आदि करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें। अब पूजा स्थान पर पूर्व या उत्तर दिशा में मुख करके बैठ जाएं।
इसके बाद सूर्य देव का लाल चंदन, चावल, लाल फूल, धूप, गंध आदि से विधिपूर्वक पूजा करें। इसके पश्चात कपूर या गाय के घी वाले दीपक से आरती करें।

इस बार भानु सप्तमी का योग 4 अप्रैल को बन रहा है। धर्म ग्रंथों के अनुसार इस दिन सूर्यदेव की पूजा से व्यक्ति के सभी पापों और दुखों का नाश हो जाता है और जीवन में आरोग्यता बनी रहती है।