अपनी करोड़ की संपत्ति से बेघर लोगों के लिए संसार के ये धनि शख्स करेंगे यह अनिखा काम

संसार के दूसरे सबसे बड़े धनी शख्स जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने अपनी संपत्ति से बेघर लोगों के लिए 98.5 मिलियन डॉलर (करीब 707.15 करोड़ रुपये) का दान किया है जेफ बेजोस की तरफ से दान की गई इस रकम को डे वन फंड के 32 संस्थाओं को दिया गया, जिसके बारे में इसी हफ्ते में बेजोस ने भी जानकारी दी थी बेजोस ने डे वन फैमिलीज फंड एन्युअल लीडरशीप अवार्ड को भी फंड जारी किया गया था जो बेघर लोगों को मदद करने  कम इनकम श्रेणी वाले लोगों को बेहतर एजुकेशन मुहैया कराने का कार्य करता है

पिछले वर्ष भी किया था इतना दान
इसके लिए भी पिछले वर्ष 24 संस्थाओं को 97.5 मिलियन डॉलर का फंड दान किया गया है CNBC ने अपनी एक रिपोर्ट में बोला है कि इस वर्ष सेन्ट्रल फ्लोरिड के होमलेस सर्विस नेटवर्क को 5.25 मिलियन डॉलर दिया गया है

 2 अरब डॉलर दान करने का लक्ष्य
बता दें कि सामाजिक कल्याण के लिए जेफ बेजोस ने कुल 2 अरब डॉलर दान करने का लक्ष्य रखा है इस फंड को डे वन फैमिलीज फ.ड  डे वन एकेडेमिक्स फंड में बराबर बांटा जाएगा इसके बारे में भी बेजोस ने एक लॉन्च इवेंट में जानकारी दी थी