बालो की समस्या को दूर करने के लिए करे ये आसान सा उपाय

स्मूद व शाइनी बालो के लिए दही में केला अच्छे से मिक्स कर लें| अब बालों की लंबाई के हिसाब से पैक तैयार कर लें और पेस्ट को बालों में अच्छी तरह लगा लें| 2 घंटे इसे ऐसे ही रहने दे, बाद में गुनगुने पानी से बालों को धो लें व शैम्पू कर लें|

 

आप चाहती है कि आपके बालो में एक्स्ट्रा चमक रहे तो आप सप्ताह में 2-3 बार दही व हिना से बने पैक का इस्तेमाल करें| दही में 2-3 चम्मच हिना पाउडर डालकर इसका पेस्ट बना लें| इस पेस्ट से पूरे बालो को कवर कर लें और बालों में शावर कैप लगा लें| एक घंटे बाद अच्छे से शैम्पू कर लें|

तो क्यों न हम इन प्रोडक्ट्स की जगह घर में ही बने कुछ हैल्दी हेयर पैक इस्तेमाल करके अपने बालो को स्मूद व शाइनिंग बना लें| दही के पैक बालो की रख रखाव के लिए बहुत लाभदायक होता है| आइये जानें दही पैक के फायदे –

आज हर लड़की का सपना होता है कि उसके बाद काले, घने व मुलायम हों| इसके लिए वह तरह तरह के हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है| लेकिन बाज़ार में उपलब्ध ये हेयर प्रोडक्ट केमिकल युक्त होते है और ये आपके बालों को फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकते है|