ऑयली स्किन की परेशानी को दूर करने के लिए करे ये आसान सा घरेलू उपाय

ऑयली स्किन की परेशानी से बचने के लिए के लिए सुबह के समय अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं।इससे चेहरे की त्वचा से अतिरिक्त तेल दूर होता है और चेहरे की त्वचा कोमल व मुलायम बनी रहती है।

लेकिन आप गुनगुने पानी से दिन केवल दो बार ही फेश वॉश करें क्योंकि ज्यादा करने से चेहरे की त्वचा ड्राई और रूखीं हो सकती है।गुनगुने पानी से फेश वॉश करने के बाद त्वचा पर मॉश्चरराइजर का इस्तेमाल अवश्य करें।

आप ऑयली स्किन की परेशानी से बचने के लिए पारंपरिक साबुन या क्लींजर का उपयोग कर सकती है।इससे त्वचा की प्राकृतिक लिपिड परत और वहां रहने वाले अच्छे बैक्टीरिया की रक्षा करने में भी मदद मिल सकती है।

इससे हमारी त्वचा कोमल और मुलायम बनी रहती है।आप ऑयली स्किन की परेशानी को दूर करने के लिए घरेलु फेस वाश के तौर ओटामिल या शहद का इस्तेमाल कर सकती है।इससे चेहरे की त्वचा को आवश्यक पोषण मिलता है और चेहरे का निखार भी बढ़ता है।