कील मुंहासे को दूर करने के लिए करे ऐसा…

आज के समय में कई सारे लोगों को चेहरे पर कील मुंहासों की समस्या बहुत ज्यादा होती जा रही है, जिसकी वजह से उनके चेहरे कि खूबसूरती खराब होने लगती है, लेकिन अगर चेहरे पर कोई दाग धब्बा न हो तो चेहरे का रंग कैसा भी हो, खूबसूरती बढ़ जाती है.

इसलिए आज के इस खास आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी खास चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से कील मुंहासों की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा। हम जिस खास चीज की बात कर रहे हैं.

वो है चंदन, इस नुस्खे को बनाने के लिए चंदन पाउडर और गुलाब जल की आवश्यकता होगी, इन दोनों चीजों में ऐसे गुण होते हैं, जो चेहरे कि गंदगी और कील मुंहासों की दूर कर देते हैं, तो चलिए जन लेते है इसे कैसे इस्तेमाल करना है।

मुंहासे या पिटिका (Pimples or Acne) त्वचा की एक स्थिति है जो सफेद, काले और जलने वाले लाल दाग के रूप में दिखते हैं। यह लगभग 14 वर्ष से शुरू होकर 30 वर्ष तक कभी भी निकल सकते हैं। ये निकलते समय तकलीफ दायक होते हैं व बाद में भी इसके दाग-घब्बे चेहरे पर रह जाते हैं।