माथे का कालापन दूर करने के लिए अपनाएं ये आसान सा उपाय

साथ ही सिरदर्द से भी आराम मिलता है। अगर भी अपने माथे के कालेपन से परेशान है तो आप माथे पर कच्चा आलू रगड़ सकती हैं।दूध और गुलाबजल का यूज करने से माथे का कालापन दूर होता है।

 

दूध और गुलाबजल को एक साथ मिलाकर रात को सोने से पहले माथे पर लगाएं। रात भर इसे माथे पर लगा रहने दें। इससे माथे को पोषण मिलेगा साथ ही माथे का कालापन दूर होगा।खीरे का रस स्किन के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। खीरे के रस का इस्तेमाल से डार्क सर्कल कम किए जा सकते हैं।

बेदाग स्किन के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। चमकदार और सुंदर दिखने के लिए महिलाएं स्किन पर केमिकल का यूज करती हैं। फेशियल करवाती हैं। कई बार फेशियल करवाने से चेहरा चमक जाता है लेकिन माथा उतना साफ नहीं हो पाता है.

जितना चेहरा चमक रहा होता है।कुछ लोग अपने माथे के कालेपन से काफी परेशान है। माथे पर टेन की वजह से चेहरे की खूबसूरती खराब हो जाती हैं।

ऐसे आप माथे का कालापन दूर करने के लिए इन घरेलू उपाय का यूज कर सकती हैं।माथे के कालेपन को दूर करने के लिए कच्चा आलू काफी असरदार है। माथे पर कच्चा आलू रगड़ने से माथे का कालापन कम होता है।