होठों को फिर से गुलाबी व नर्म बनाने के लिये जरुर ट्राई करे यह ब्यूटी टिप्स

कुछ लोगों के होठों में समय के साथ ब्लैकनेस बढ़ जाती है होठों का रंग डार्क हो जाना या कालापन बढ़ जाना बेहद सामान्य बात है लेकिन इससे आपका लुक कितना ख़राब होता है ये भी आप जानते हैं होठों को सुंदर  पिंक बनाने के लिए आपको कुछ टिप्स अपनाने होंगे जिसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं ऐसे कई घरेलू नुस्खे हैं, जिनके जरिए होठों को फिर से गुलाबी  नर्म बनाया जा सकता है

पहले जानें कारण
होठों में कालेपन की समस्या अक्सर धूप में अधिक समय तक रहने, हाइड्रेशन की कमी, स्मोकिंग की आदत, टूथपेस्ट, लिपस्टिक या लिप बाम के कारण, अधिक कैफीन के सेवन के कारण हो सकती है कुछ लोगों में होंठ चबाने की आदत होती है, इस कारण भी होठों का रंग काला पड़ सकता है

सेहत संबंधी कारण
लाइफस्टाइल के साथ ही कई बार होठों में कालापन बढ़ने की समस्या स्वास्थ्य से संबंधित भी होती है अगर किसी की कीमोथेरपी चल रही है तो उसमें यह लक्षण होने कि सम्भावना है शरीर में खून की कमी के कारण  महत्वपूर्ण विटमिन्स की कमी के कारण भी होंठ काले हो सकते हैं कई बार कुछ दवाइयों के सेवन से ऐसा होने कि सम्भावना है

एलोवेरा जेल
एलोवेरा कारागार को होठों पर लगाएं जब यह सूख जाए तो गुनगुने पानी से धो लें आप चाहें तो रोज ताजा एलोवेरा लीफ का कारागार भी उपयोग कर सकते हैं यह मेलानिन के स्तर को घटाता है

हल्दी से होठों पर निखार
आधा चम्मच हल्दी में दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें अब इस पेस्ट को पैक की तरह अपने होठों पर लगा लें करीब 10 मिनट बाद ताजे पानी से धो लें  मॉइश्चराइजर लगा लें

नींबू है मददगार
एक स्टडी में यह बात सामने आई कि ऐसे सिट्रस एसिड से भरपूर फलों के छिलके मेलानिन को कम करने का कार्य करते हैं मेलानिन ही कालापन बढ़ने की वजह माना जाता है तो हर रात सोने से पहले नींबू काटकर उसका रस निचोड़ दें  फिर उसके छिलके से अपने होठों पर हल्की मसाज करें अगली प्रातः काल इसे ताजे पानी से धो लें इस प्रॉसेस का रिजल्ट दिखने में करीब 30 दिन का वक्त लगेगा