चेहरे को चमकदार बनाने के लिए करे ये आसान सा घरेलू उपाय

नहाने से पहले चेहरे पर दही व नींबू के रस का मिलावट कम से कम 15 मिनट के लिए लगाएं व धो लें. पपीता नेचुरल क्लिंजर है.टैनिंग वाले प्रभावित हिस्से पर पपीता पीसकर लगाएं.

 

घर से बाहर निकलने से पहले या धूप में जाकर घर वापस आने के बाद छिले हुए कच्चे आलू को चेहरे, हाथ-पैर या जिन हिस्सों पर टैनिंग लगे वहां थोड़ी देर के लिए रगड़ें.

– नहाने से पहले एलोवेराकारागार को शरीर पर लगाएं.घर से बाहर निकलने से पहले गुलाबजल से चेहरा साफ किया जा सकता है.बदलते माैसम में हर किसी को सबसे पहले स्कीन की रंगत में परिवर्तन होने का भय सताता है.

हर कोई टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए कई जतन करता है. जैसे कई सनस्क्रीन लोशन के प्रयोग के अतिरिक्त मुंह पर स्कार्फ बांधकर घर से निकलना, सनग्लासेस पहनना आदि.

कुछ घरेलू नुस्खे ऐसे भी हैं जिन्हें आप घर से बाहर निकलने से कुछ समय पहले अप्लाई कर समस्या से बच सकते हैं. आइए जानते है इनके बारे में :-