चेहरा को सुंदर बनाने के लिए करे ये छोटा सा काम

सोने से पहले एक बाउल में दो चम्मच मसूर की दाल भिगो दें। दूसरे दिन इसका पेस्ट बना लें और इसमें थोड़ा सा दूध मिलाकर चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।

दरअसल, मसूर में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, एंटी- ऑक्सीडेंट, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, ओमेगा 3, फैटी एसिड, विटामिन ए, सी, ई, के और थियामिन पाए जाते हैं।

इसके अलावा स्किन के अंदर के हानिकारक तत्वों को हटाकर त्वचा को सुंदर बनाने में मदद करता है। इसके साथ ही यह सेल्स और टीशू की डैमेज की प्रक्रिया को धीमा करती है। इसके साथ ही यह फ्री रैडिकल्स को भी खत्म करती है। जानिए मसूर की दाल से बना फैस पैक कैसे करें इस्तेमाल।

बदलते मौसम और खराब लाइफस्टाइल का सबसे ज्यादा असर हमारी स्किनपर पड़ता है। इसके साथ ही स्किन को हेल्दी रखने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।

जिससे स्किन और भी ज्यादा खराब हो जाती है। ऐसे में आप चाहे तो केमिकल यूक्त प्रोडक्ट्स को बाय कहने के साथ किचन में मौजूद मसूर की दाल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी स्किन की देख-रेख रखने के साथ-साथ नैचुरल ग्लो देती हैं।