वोटर्स को लुभाने के लिए समाजवादी पार्टी ने किया एक और बड़ा वादा , गरीबों को दिया जाएगा 10 रुपए में…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटर्स को लुभाने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक और बड़ा वादा किया है। सपा ने कहा है कि यदि राज्य में अखिलेश यादव की सरकार बनती है तो समाजवादी कैंटीन की व्यवस्था की जाएगी और गरीबों को इसमें 10 रुपए रुपए में खाना दिया जाएगा।

पार्टी के ट्विटर हैंडल पर सोमवार को दी गई जानकारी में कहा गया है कि सपा सरकार बनने पर गरीब श्रमिकों, मजदूरों को समाजवादी कैंटीन में 10 रुपए में थाली मिलेगी। ट्वीट में कहा गया है, ”भूख की समस्या का समाधान होगा, उत्तर प्रदेश में बदलाव होगा।”

इससे पहले समाजवादी पार्टी 300 यूनिट तक घरेलू मुफ्त बिजली, किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, गन्ना किसानों को 15 दिन के भीतर भुगतान, आईटी सेक्टर में 22 लाख नौकरियों का वादा कर चुकी है। हालांकि, पार्टी ने अभी घोषणा पत्र जारी नहीं किया है। अखिलेश यादव कह चुके हैं कि बीजेपी की ओर से घोषणा पत्र जारी किए जाने के बाद वह अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे।