जवान दिखने के लिए पॉटी तक खाने को तैयार हॉलीवुड कीं ये एक्ट्रेस, लोग बोले ऐसा…

हॉलीवुड एक्ट्रेस Kim Kardashian की बोल्ड तस्वीरें आए दिन इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं। किम सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और आए दिन फैंस के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। किम यूं तो बेहद फिट और टोन्ड फिजीक मेनटेन करती हैं लेकिन 4 बच्चों की मां बन चुकीं किम कर्दाशियां ने कहा है कि वह यंग दिखने के लिए पॉटी तक खाने को तैयार हैं।
द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक किम ने कहा, ‘अगर आप मुझसे कहें कि मैं हमेशा जवान दिखूंगी लेकिन इसके लिए मुझे रोज पॉटी खानी पड़ेगी। तो शायद मैं खा भी लूंगी।’ किम का ये बयान सुनने के बाद उनके कई फैंस भी हैरान नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिट और यंग दिखने के लिए काफी डेस्परेट रहने वाली किम कर्दाशियां 41 साल की हैं और 4 बार मां बन चुकी हैं।